बेगुसराय, जून 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में विकास के नाम पर कार्यपालक अधिकारी की मानमानी, सौंदर्यीकरण के नाम पर घटिया सामानों के उपयोग व सरकारी राजस्व की बर्बादी पर एसडीएम बिफर पड़े। उन्होंने घटिया कार्य पर तुरंत रोक लगाने तथा बिछाए गए पेवर ब्लॉक को हटाने का आदेश दिया। इससे संबंधित अधिकारियों व संवेदकों में हड़कंप मच गया। तेघड़ा बाजार में लगभग 05 करोड़ की राशि से पेवर ब्लॉक बिछाने के कार्य में अनियमितता की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और नगरवासी की ओर से लगातार मिलने पर सोमवार को एसडीएम राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्य की जांच की। कार्य में घोर अनियमितता देख एसडीएम ने कार्यपालक अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि नाला को जाम कर पेवर ब्लॉक बिछाना अनुचित है। साथ ही, सरकारी राशि का दुर...