जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। सौंडिक (सूडी) कल्याण परिषद, जमशेदपुर के तत्वावधान में साकची स्थित एक होटल के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। सम्मानित बच्चों में शांभवी जायसवाल, किशन कुमार, आदित्य ज्योति, याशिका राज, शताक्षी और तनिष्क राज शामिल रहे।समारोह में वक्ताओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को बढ़ावा देने में सहयोग करें। परिषद के संरक्षक दिनेश जी और प्रो. बी.एस. मंगलमूर्ति ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि परिषद को नई ऊर्जा देने का कार्य वर्तमान कमिटी ने किया है और ऐसे आयोजनो...