रिषिकेष, नवम्बर 28 -- चकजोगीवाला में सौंग और जाखन नदी का हर साल बरसात में उपजाऊ कृषि भूमि का कटान कर रही है। इससे स्थानीय किसान परेशान हैं, तो ग्रामीणों को अब गांव की ओर होते नदियों से रूख से जानमाल के भारी नुकसान का डर पैदा हो गया है। 'सरकार जनता के द्वार' चौपाल कार्यक्रम में यह मुद्दा जोरशोर से उठा, जिसपर नोडल अधिकारी डॉ. बलवंत मनराल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव की कृषि भूमि व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्थायी इंतजाम करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को पंचायत भवन चकजोगीवाला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल अध्यक्षता में नोडल अधिकारी डॉ. बलवंत मनराल ने ग्रामीणों की समस्याओं का सुना। ग्रामीण सोहन सिंह रावत ने सौंग व जाखन नदी में बढ़ते कटाव से निपटने के लिए स्थायी तटबंध निर्माण का मुद्दा उठाया। नरेंद्र...