बिजनौर, जुलाई 21 -- चांदपुर थाने के गांव धुंधली में एक मजदूर के पुत्र को सोते समय सांप ने डस लिया। जिसके बाद बच्चे के परिजन झाड़फूंक के चक्कर में लगे रहे। जिस कारण उसकी हालत गंभीर होती चली गई। जिसके बाद परिजन बच्चे को सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के गांव धुंधली निवासी जितेन्द्र कुमार बाहर रहकर कंपनी में मजदूरी करता है। रविवार तड़के उसका करीब 12 वर्षीय पुत्र यश कुमार अपनी मां रीता व बहन-भाइयों के साथ कमरे में बेड पर सो रहा था। तभी इस दौरान सांप ने यश के कान पर डस लिया। इस दौरान कान में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां से बताया। रीता उठी तो देखा कि यश बेहोश हो गया। पिता के न होने पर बच्चे की मां रीता ने मोहल्ले के लोगों को बुलाया और बेहोशी हालत में चांदपुर एक निजी चिकित्सक के यहां ले आए। चिकित्सक ने गंभीर हालत बत...