बाराबंकी, अगस्त 1 -- रामनगर। थाना क्षेत्र में सरयू (घाघरा) नदी के किनारे बांध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साइट सुपरवाइजर द्वारा पोकलैंड मशीन चालक को काम के लिए बुलाया गया तो उसने फोन पर धमकी दी। रात में उसने अपने साथियों के साथ सो रहे सुपरवाइजर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। आरोपियों ने अन्य कर्मचारियों को भी पीटा था। घायल का उपचार कराया जा रहा है। साइट इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना से निर्माण स्थल पर काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत है। बलिया जिला के थाना रेवती के गांव तीलापुर जमघटवा निवासी राकेश सिंह प्रताप कांस्ट्रक्शन के साइट इंचार्ज पद पर कार्यरत हैं। कंपनी के द्वारा बांध बचाओ कार्यक्रम के तहत सरयू नदी के बांध पर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि साइट के सुपरवाइजर रणजीत ब...