जौनपुर, अक्टूबर 27 -- नौपेड़वा(जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार की रात करीब ढाई बजे सो रहे युवक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क आग जिंदा जलाने की कोशिश की। शोर सुनकर परिवारजनों ने आग तो बुझा दिया, लेकिन तब तक युवक काफी अधिक झुलस चुका था। उसे नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। आग से चारपाई सहित बिस्तर जलकर राख हो गया। युवक के शरीर का करीब 50 प्रतिशत भाग जल गया है। गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव वाहन चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर पर स्थित घर पर टिन सेट में चारपाई डालकर सोते समय रात्रि में पहुंचे अज्ञात लोगों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दिया। के शोर मचाने पर उठे परिजनों ने किसी ...