लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के सुंदरलाल पुरवा गांव में रात में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। सुंदरलाल पुरवा गांव निवासी कामता शुक्रवार शाम को घर के बाहर छप्पर के नीचे लेटे थे तभी उसके ऊपर अजगर चढ़ गया। यह देख उसने शोर मचाया तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने किसी तरह अजगर को दूर भगाया। लेकिन वहां से भागकर रामस्वरूप के घर पास झाड़ी में छिप गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर इंदिरा वन मनोरंजन पार्क में छोड़ा। अजगर पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...