पटना, अक्टूबर 10 -- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र रोड नंबर 3 स्थित ठाकुर अपार्टमेंट में गुरुवार की रात सो रहे गार्ड पर डंडे से जानलेवा हमला किया गया। गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया। गार्ड की पहचान रोहतास निवासी भोला साह के रूप में हुई है। गार्ड का बेटा संदीप घटना के वक्त अपार्टमेंट में गार्ड वाले रूम में सोया था। उसने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में काम करने वाले नौकर गोलू हमले का आरोप लगाया है। पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। उसमें साफ तौर पर आरोपित गोलू सो रहे गार्ड पर डंडे से हमला करते दिखाई दे रहा है। बेटा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर हमलोगों को थाने पर ले आई। थाने से बिना कागजात के हम लोगों को पीएमसीएच भेज दिया गया, जिसके कारण पीएमसीएच में एडमिट नहीं लिया जा रहा था। कैसे-कैसे करके लगभग 4...