कुशीनगर, जुलाई 19 -- जोकवा बाजार,कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चौहान पट्टी में गुरुवार की रात सो रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र मनबढ़ ने चुरा लिया। कान की सोने की टप्स खोलते समय महिला की नींद खुल गई और शोर मचाने पर आरोपी युवक फरार हो गया। महिला ने शुक्रवार की सुबह पति के साथ मधुरिया चौकी पहुंच कर तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी निवासिनी रेनू देवी पत्नी हरिलाल राजभर गुरुवार को रात प्रतिदिन की भांति खाना खा कर सो गई। रात्रि करीब 11 बजे गांव का एक मनबढ़ युवक घर में घुसकर गले में पहना सोने का मंगलसूत्र खींच लिया तथा कान में पहना सोने की टॉप्स खोल रहा था कि महिला की नींद खुल गई और वह शोर मचाते हुये पति को जगाने लगी। इस बीच युवक गाली देते हुए मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। मंगलस...