सिद्धार्थ, जुलाई 31 -- जोगिया। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के महदेवा नानकार गांव में बरामदे में मंगलवार रात बच्चे के साथ सो रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर चोर फरार हो गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य नवल किशोर विश्वकर्मा की मां निर्मला घर के बरामदे में नाती को लेकर सो रही थीं। रात करीब दो बजे कोई आया और उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया। शोर मचाया तो बेटा व अन्य जाग गए। रात में ही इधर-उधर तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मीरा चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...