लखीमपुरखीरी, जून 7 -- बिजली विभाग का हाल देखिए, अफसर सोते रहे और शहर में एक फीडर ही पूरी रात बंद रहा। लोग परेशान होते रहे। कोई सुनने देखने वाला नहीं है। वैसे भी शहर से लेकर गांव तक बिजली का हाल खराब है। शुक्रवार की रात तो हद हो गई। शहर के फीडर नंबर तीन की बिजली गुल हो गई। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो का हाल बेहाल हो गया जिसे लेकर लोग परेशान हो गए। बिजली अधिकारियों को फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ। पता चला कि एसडीओ अवकाश पर हैं। लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, पर बिजली नहीं आई। परेशान होकर कुछ लोग अल सुबह लगभग 3 बजे हाइडिल पहुंच गए तो वहां फीडर जोड़ने वाला कर्मचारी गहरी नींद में सो रहा था। जब उसे जगाया गया तब पता चला कि वह नींद के चलते फीडर को जोड़ना ही भूल गया था। इस समय गर्मी चरम पर है फिर भी बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही कम न...