मेरठ, मई 10 -- सेंट पैट्रिक्स अकादमी में खेली गई आईसीएसई बोर्ड रीजनल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण समेत कुल 37 पदक जीते। सोफिया गर्ल्स स्कूल की टीम अंडर 17 आयु वर्ग में चैंपियन बनी। खेल अध्यापक मिर्जा शाहबाज़ बेग ने बताया कि प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल के 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 17 आयु वर्ग में आयुषी, तनिष्का, सौम्या बाना, दिया खन्ना, मनस्वी, दिवलीन कौर, आकर्षा जैन, साक्षी मित्तल, अनुष्का चौधरी ने पदक जीते। अंडर 14 आयु वर्ग में अनुष्का श्री, अनन्या सक्सेना और उन्नति चौधरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अंडर 19 आयु वर्ग में नव्या रावत, निष्का चांदना, विदिता, वैष्णवी शर्मा और प्रीत ने रजत पदक जीते। सोफिया स्कूल के एथलीट्स ने कुल 13 स्वर्ण, 14 रजत और 10 कांस्य जीतकर बालिका वर्ग में सबसे ...