नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान साल 1998 में सीमा सजदेह के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन साल 2002 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। अब सीमा ने बताया कि वह अपने तलाक को लेकर क्या सोचती हैं और इसकी वजह से वह कैसे जिंदगी में आगे बढ़ीं। सीमा ने कहा कि शादी में चीजों को लेकर बेफिक्र हो जाना और हर चीज सामने वाले पर डाल देना बहुत आसान होता है। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वह काफी हद तक निर्भर हो गई थीं और तलाक के बाद उन्हें बहुत सी चीजें संभालनी पड़ीं, जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी चीजें संभालना भी शामिल था।खुद की कंपनी एन्जॉय करना सीख लिया सीमा ने 'द हीलिंग सर्किल' में बताया कि तलाक उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। सीमा ने कहा कि तलाक के दौरान उन्हें कई चीजों पर खुद ही कोशिश करनी पड़ी और अलग होने के बाद भी बहुत...