नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने मुंबई के बांद्रा में एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी किराए पर दी है। स्क्वायर यार्ड के मुताबिक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में दिखाया गया है कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी द आइरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को 16.89 लाख महीने के किराए पर दी है। यह एग्रीमेंट मार्च 2025 में ऑफिशियली रजिस्टर किया गया था। गेस्पर एनक्लेव में यह प्रॉपर्टी मुंबई के कुछ सबसे डिमान्डिंग इलाकों में गिनी जाती है। यहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज एक्टर्स का घर, बंगले, बुटीक, रेस्त्रां और हाई एंड रेजिटेन्शियल डेवलपमेंट चलते हैं। सोहेल खान और आयरिश फूड्स के बीच यह एग्रीमेंट 60 महीने का है।कितना मिलेगा सोहेल खान को किराया? सोहेल खान ने जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसमें समय के साथ किराया बढ़ाने की बात भ...