बलरामपुर, नवम्बर 1 -- जरवा,संवाददाता। सोहेलवा सेंचुरी का जरवा ईको पर्यटन का कपाट शनिवार को पर्यटक के खुल गया। क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव ने फीता काट कर नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया। कहा कि प्रकृति के बीच आकर पर्यटक दुर्लभ वन्यजीवों के रोमांच का दीदार ही नहीं कर सकेंगे,बल्कि स्थानीय थारू व दूसरी संस्कृतियों से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। इससे सरकार की आर्थिकी भी मजबूत होगी। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र पर्यटन के फलक पर भी अपनी चमक बिखेरेगा। विधायक ने कहा कि जरवा ईको-पर्यटन स्थल को वन विभाग ने प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह ईको-पर्यटन स्थल दारा नाला के पास रामपुर रेंज में स्थित है। यहां पांच किलोमीटर लंबा नेचर ट्रैक तैयार किया गया है, जो रेस्ट हाउस से शुरू होकर दारा नाला तक जाता है। पर्यट...