बिजनौर, नवम्बर 17 -- मोहम्मदपुर राजौरी में वन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा ट्रैंक्यूलाइज करके पकड़ी गई बाघिन को सोहेलवा वाइल्ड लाइफ अभयारण्य भेजा गया है। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि बलरामपुर में सोहेलवा वाइल्ड लाइफ अभयारण्य के प्राकृतिक वास में बाघिन को भेज दिया गया है। बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ है। पिछले 15 दिन से एक बाघिन अमानगढ़ के बाहर घूम रही थी। यह बाघिन अमानगढ़ के बाहर से लेकर उत्तराखंड सीमा आदि अलग-अलग स्थानों पर लोकेशन बदल रही थी। पीलीभीत के विशेषज्ञ डाक्टर दक्ष गंगवार बाघिन को टै्रंक्यूलाइज करने के लिए अपनी टीम के साथ दिन रात प्रयास कर रहे थे। बाघिन के लगातार पगमार्क मिल रहे थे। शनिवार की शाम करीब छह बजे बाघिन को मोहम्मदपुर राजौरी के पास टै्रंक्यूलाइज कर सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघिन को टै्रंक्यूलाइज करने पर ग्रामीणों ने राह...