नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सैफ अली खान और करीना कपूर ने जब शादी की घोषणा की तो उनके परिवारों को काफी धमकियां मिली थीं। सैफ की बहन सोहा ने भी दूसरे धर्म में शादी की है। उन्होंने अपना अनुभव बताया और सैफ का वक्त भी याद किया। सोहा ने बताया कि जान से मारने तक की धमकियां मिल रही थीं। लोग लव जिहाद और घर वापसी जैसी बातें बोल रहे थे।सोहा को नहीं पड़ा फर्क सोहा नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर थीं। उन्होंने बताया कि सैफ-करीना की शादी में लोग काफी कुछ बोल रहे थे। धमकियां भी आ रही थीं। उनसे जब पूछा गया कि क्या कुणाल खेमू से शादी करने पर उनके बारे में कुछ बोला गया था? इस पर सोहा ने बताया कि उन्होंने खुद पर इन सब बातों का असर नहीं होने दिया। वह बोलीं, 'मुझे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मुझे लगता है कि जिन लोगों को मैं प्यार करती हूं और रिस्पेक्ट कर रही हूं अगर ...