नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- सोहा अली खान और उनके भाई सैफ की उम्र में काफी फासला है। सोहा बता चुकी हैं कि बचपन में उन्होंने सैफ के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजारा बल्कि बड़े होने पर उनकी बॉन्डिंग मजबूत हुई। अब एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि सैफ बचपन में कितने बिगड़ैल थे। उनकी हरकतों की वजह से सोहा के पेरेंट्स उन्हें सैफ के होने पर उस कमरे में नहीं सोने देते थे।मुंबई में रहने पर आए करीब मैशेबल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सोहा ने सैफ और अपने बचपन के बारे में बताया। बोलीं, 'मुझमें और भाई में 9 साल का फर्क है, जो कि काफी है। जब मैं पैदा हुई तो वह पढ़ने अब्रॉड चले गए थे। जब वह वापस लौटे तो फिल्मों में काम करने लगे और मैं पढ़ने के लिए ऑक्सफोर्ड चली गई। मुंबई आने के बाद ही हम साथ में समय बिताने लगे और करीब आए।'रात को भाग जाते थे सैफ सोहा बताती हैं, 'जब ...