नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनके भाई सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के बीच का रिश्ता हमेशा से फैंस के लिए दिलचस्प रहा है। अक्सर दोनों को परिवारिक मौके और डिनर आउटिंग्स पर साथ देखा जाता है। हाल ही में सोहा ने करीना कपूर से पहली मुलाकात और उनके साथ रिश्ते के बारे में बात की। एक्ट्रेस एन बताया कि सैफ ने उनकी और करीना की उम्र में फर्क बताते हुए दोनों की पहचान करवाई थी। करीना की गॉसिप पर सोहा हाल में सोहा अली खान ने जूम के साथ बातचीत में करीना कपूर से अपने रिश्ते के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो गॉसिप नहीं करती बल्कि जरूरी बातें शेयर करती हैं। उन्होंने कहा, "वो सिर्फ गॉसिप का सोर्स नहीं हैं, बल्कि बहुत कुछ और हैं। उनके पास जो जानकारी है, वह बहुत कीमती है। अगर मुझे कुछ जानना हो, तो मैं आधी रात को भी उ...