अयोध्या, अप्रैल 21 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में 48 घंटे बाद भी विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई। जबकि विद्युत विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारी एवं निजी कर्मियों के साथ युद्ध स्तर पर व्यवस्था सुधार में लगे हैं। फिर भी इतना समय बीत जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। कई गांव में लोगों के घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज,कूलर,पंखा सब बंद पड़े है। हालत यह है कि लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हो चुके हैं। दो दिन तक लोग पड़ोसियों के यहां लगे इनवर्टर में का सहारा लिया। लेकिन अब इनवर्टर भी जवाब दे दिया है। सोहावल में गुरुवार को आई आंधी ने सबसे अधिक नुकसान विद्युत विभाग का किया है। यहां लगभग तीन सौ से अधिक पोल एवं करीब 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सर्वाधिक नुकसान गोड़वा फीडर और ड्योढ़ी फीडर में बताया ...