भागलपुर, नवम्बर 21 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर घर में आग लगा देने का एक मामला सामने आया हैं। इस बाबत विमली देवी ने चार लोगों के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। नामजदों में राजेश साह, नरेश साह, अजय साह व धरमचन शामिल हैं। घटना बीते 17 नवंबर की बताई गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में सुचिका विमली देवी ने कहा है की घटना तिथि को रात्रि दो बजे जब वह शौच के लिये जगी तो देखा कि उक्त सभी लोग घर में आग लगा रहा है। हल्ला करने पर सभी लोग घर मे आग लगा के भाग गया। आग लगने के कारण घर में रखे घरेलू अनाज, फर्नीचर आदि जल गया।ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। थाना में सूचना देने का कारण पति के बाहर रहना बताया गया हैं। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी...