जहानाबाद, नवम्बर 20 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। विगत चार दिनों से प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया थाना अंतर्गत सोहसा ग्राम में दो पक्षो के बीच जारी तनाव आज गुरुवार को सामान्य हो गया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी वहां से हटा ली गई है। और लोग आपस में शांत रह रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि विगत तीन-चार दिनों से छेड़खानी की घटना को लेकर सोहसा के दो पक्षों में तनाव था, जिसके बाद वहां स्थाई रूप से पुलिस के जवान रात दिन मौजूद थे। बीते बुधवार की रात्रि तक पुलिस के जवान वहां पर मौजूद देखे गए लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद आज गुरुवार को वहां से पुलिस के जवान को हटा दिया गया ।उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्ष शांति से रहे हैं और किसी तरह की तनाव नहीं है ।गौर तलब हो कि प्रखंड के सोहसा में बीते रविवार के...