जहानाबाद, नवम्बर 19 -- लड़की से छेड़खानी के आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार -नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम में लड़की से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें छेड़खानी करने वाले सहित दो की गिरफ्तारी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर अभियुक्त गोरखनाथ को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखनाथ के भाई धनंजय राम के द्वारा भी मेहंदिया थाना में एक कांड संख्या 229/25 दर्ज कराया गया है। जिसमें 17 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें आरोप लगाया है कि इन लोगों के द्वारा हमारे भाई गोरखनाथ की जबरदस्त पि...