कुशीनगर, जून 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाने की पुलिस ने रविवार को पांच दिन पूर्व कसया थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर दो ज्वेलरी की दुकानों का शटर का ताला तोड़ कर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोर समेत चार चोरी के वांछित को कसया के बैरिया कांटा चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से सोने व चांदी के जेवरात समेत आठ हजार रूपये नगदी बरामद की है। सोहसा मठिया चौराहे पर रामकोला थाना क्षेत्र के गांव परवरपार निवासी सुभाष वर्मा की शिवानी ज्वेलर्स के नाम से दुकान लालजी गुप्ता के मकान में तथा सोहसापट्टी गौसी के छपरा टोला निवासी अवधेश वर्मा की ज्वेलरी की दुकान चंद्रिका प्रजापति के मकान में संचालित है। दोनों दुकानदार पिछले 3 जून दिन मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। 4 जून दिन बुधवार की सुबह टहलने निकले अन्य ...