जहानाबाद, नवम्बर 18 -- अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर युवक के साथ मारपीट की घटना हुई है। लेकिन मंगलवार को सुबह में यह सूचना फैला दी गयी कि जख्मी युवक की मौत हो गई है। उसके बाद युवक के पक्ष के लोग लड़की के पक्ष के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सोहसा गांव में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की तैनाती के साथ सीआरपी की टुकरी को तैनात किया गया है। मामला पूरा तरह से नियंत्रित है। जख्मी की हालत भी खतरा से बाहर है। गांव में शांति का माहौल काम करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही संबंधित थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ पूरी ...