कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। विद्युत उप केन्द्र सोहसा मठिया से उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सप्लाई में मनमाने तौर पर भारी कटौती की जा रही है। फाल्ट व अन्य तकनीकी खराबी के अलावा भी चौबीस घंटे में हर दो घंटे बाद दो घंटे के लिए रोस्टिंग दिखा कर सप्लाई बंद कर दिया जा रहा है। हाटा डिविजन में विद्युत उपकेंद्र सोहसा मठिया का इस समय सबसे खराब बिजली सप्लाई मिल रही है। रात और दिन मिला कर कुल आठ से दस घंटे ही बिजली मिल रही है। बाकी समय रोस्टिंग व अन्य कारणों से सप्लाई बंद कर दिया जा रहा है। यहां हल्की बरसात व मामुली हवा के चलते मेन सप्लाई ही दो से तीन दिन तक बंद रहती है। अगर इससे निजात मिल जाती है, तो हर दो घंटे पर ग्रुप के द्वारा मैसेज दे दिया जा रहा है कि कसया से दो घंटे के लिये रोस्टिंग में सप्लाई बंद है। इस तरह रात में तीन बार में छह घंटे बिज...