बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- बदहाल छठ घाट 01 : सोहसराय सूर्य मंदिर: छठ घाट की सीढ़ियों पर गंदगी, पानी के नीचे दलदल इसबार पानी है भरपूर पर साफ-सफाई करने की है दरकार जहां-तहां पसरे कूड़ा-कचरा से श्रद्धालुओं को होगी परेशानी फोटो छठ सोहसराय : बिहारशरीफ के सोहसराय सूर्य मंदिर घाट की सीढ़ियों पर पसरी गंदगी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। शहरी इलाके के विभिन्न घाटों पर लाखों छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचेंगें। इसबार नदियों में पानी भरपूर है। लेकिन, साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं है। पंचाने नदी के तट पर स्थित शहर के सोहसराय सूर्य मंदिर घाट पर गंदगी की भरमार है। जहां-तहां कूड़ा-कचरा पसरा है। सीढ़ियों पर गाद जमा है तो पानी के नीचे दलदल। नगर निगम द्वारा घाट की सफाई शुरू ...