बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- सोहसराय रोटरी और खंदकपर आरओबी निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मांगी डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को भेजा पत्र, कहा कि निर्माण बहुत ही जरूरी दोनों पुल बनाया जाना है रेलवे द्वारा, शहरवासियों को मिलेगा जाम से छुटकारा फोटो : खंदकपर : बिहारशरीफ खंदकपर रेलवे क्रॉसिंग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोहसराय हॉल्ट के पास रोटरी सह आरओबी और खंदकपर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जाना है। ये दोनों पुल रेलवे द्वारा बनाया जाना है। इसके बनने से न सिर्फ बिहारशरीफ शहर की आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि पूर्व प्रखंड मुख्यालयों व बाजारों से इसकी बेहतर संपर्कता भी स्थापित होगी। बिहारशरीफ शहर का पूर्वी इलाके में विस्तार होगा। इससे शहरवासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा। शहरवासी इसे बनने को लेकर काफी आशान्वित और उत्साहित है। ये दोनों पुल ...