बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर सोहसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल जवानों व अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों को अफवाह से बचने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मार्च में थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा मनीष कुमार, गौरीशंकर पांडेय, चंद्रशेखर प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...