बिहारशरीफ, मई 26 -- सोहसराय कन्या हाईस्कूल में विद्यार्थी 1023 और शिक्षक महज 4, कैसे होगी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई संगीत, अर्थशास्त्र, चित्रकला व उर्दू विषयों के शिक्षकों के भरोसे हर विषय की हो रही पढ़ाई विद्यार्थियों को पढ़ाने को विज्ञान संकाय के एक भी शिक्षक नहीं फोटो : सोहसराय स्कूल : बिहारशरीफ प्रखंड के सोहसराय कन्या प्लस-टू हाईस्कूल का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी स्कूल सोहसराय कन्या हाईस्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने को कला व विज्ञान संकाय के शिक्षक ही नहीं हैं। नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सोहसराय कन्या हाईस्कूल में 1023 विद्यार्थी नामांकित हैं। लेकिन, इन्हें पढ़ाने को विषयवार शिक्षक ही नहीं हैं। हिन्दी, संगीत, अर्थशास्त्र, चित्रकला व उर्दू...