बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- सोहसराय आरओबी सह रोटरी निर्माण के लिए दिया गया एनओसी हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए भू-अर्जन का काम पूरा, 15 दिनों में पुल का निर्माण होगा शुरू पंचाने सिंचाई योजना में 18.5 किलोमीटर में मिट्टी का काम पूरा, 47 किलोमीटर बाकी सीएम की 18 घोषणाओं की प्रगति की डीएम ने की समीक्षा फोटो : डीएम : कलेक्ट्रेट में शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जिला में की गई घोषणाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोहसराय हॉल्ट के पास आरओबी सह रोटरी निर्माण काम शुरू होने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से एनओसी मिल चुकी है। हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए भू-अर्जन का काम पूरा हो चुका है। अगले 15 दिनों में इस मार्ग में पड़ने वाले पुल का निर्माण काम भी ...