मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक ओर सोहर की धुनों पर सांस्कृतिक छटा दिखाते युवा तो दूसरी ओर नशामुक्त समाज बनाने को कूची से रंग भरती युवाओं की टोली। शनिवार को जिला स्तरीय कला उत्सव में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अलग-अलग विधाओं में किया। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी, आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशिभूषण कुमार, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा व जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि युवा शक्ति ही...