पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन पाकुड़ की ओर से कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में तीन दिवसीय सोहराय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, एसी जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीसी-एसपी सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने मांदर की थाप पर झूमते हुए लोकसंस्कृति का उत्साहवर्धन किया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना कर सोहराय पर्व की शुरुआत की गई। उपायुक्त ने जिलेवासियों को सोहराय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व पशुधन के सम्मान, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और संताल सभ्यता की जीवंत पहचान है। यह पर्व इस बात का प्रतीक है कि मानव जीवन, कृषि, पशु और प्रक...