जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- सोहराय को लेकर बैठक आज, तैयारी की होगी समीक्षा जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा कॉलेज में 04 जनवरी को सोहराय मनाया जाएगा। इसको लेकर 28 दिसंबर रविवार को बैठक की जाएगी। सोहराय आयोजन समिति के नाजीर सोरेन ने कहा कि जामताड़ा महाविद्यालय, जामताड़ा महिला महाविद्यालय तथा चाकरी आदिवासी छात्रावास के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से सोहराय मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। विभिन्न कमेटी का गठन कर लिया गया है वही समीक्षा बैठक 28 दिसंबर को होगी। जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जामताड़ा कॉलेज में सोहराय मनरेगा। क्योंकि यह आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है। इसलिए हम लोग काफी धूमधाम से इस पर्व को मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...