हजारीबाग, मार्च 9 -- हजारीबाग। कला के माध्यम से युवाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन कला संस्कृति निदेशालय झारखंड सरकार के एवं तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा दस दिवसीय सोहराई चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को साईं बैंक्वेट हॉल में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्सव में लगे सोहराई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी को देखकर रोहित कुमार ने कहा कि तरंग ग्रुप द्वारा लोकल कला को आमजन तक पहुंचने का बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस तरह का मंच युवा दिमागों को कलात्मक कल्पना और अभिव्यक्ति के लिए एक खुला द्वार प्रदान करता है। जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने बताया कि यह पहल किसी प्रतिय...