पाकुड़, जनवरी 16 -- पाकुड़। बाजार समिति परिसर में चल रहे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोहराय पर्व का समापन बुधवार देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। मौके पर क‌ई प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। जिसमें फैशन शो हुआ इस फैशन शो में बालक वर्ग में लिट्टीपाड़ा दलदली के शेखर सोरेन को प्रथम पुरस्कार मिला, धनुषपूजा के दिलीप सोरेन द्वितीय स्थान पर रहे और पाकुड़ के अमन हांसदा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में शहरकोल के स्वीटी किस्कू को प्रथम, बोरियो के पिंकी मरांडी को द्वितीय और साहेबगंज की सूरजमुनि हेम्ब्रम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बिपतपुर हिरणपुर के धुबड़ा मुर्मू ने बेजहा में तीर पहले निशाने पर लगाया। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त मनीष कु...