मेरठ, जुलाई 11 -- सोहराबगेट बस अड्डे पर बारिश का पानी भरने और कीचड़ के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को यात्रियों को बस में बैठने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस अड्डे पर पानी की सही निकासी नहीं होने के चलते जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। गढ़ रोड स्थित रोडवेज के सोहराबगेट बस अड्डे से लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी, अलीगढ़, आगरा आदि के लिए लंबी दूरी की बसों का संचालन किया जाता है। अब कांवड़ यात्रा के दौरान भैसाली बस अड्डे को भी अस्थायी रूप से यहीं से संचालित किया जाएगा। लेकिन बस अड्डे पर पानी की निकासी परेशानी का सबब बनी हुई है। बारिश के चलते अड्डे पर न केवल जलभराव हो रहा है बल्कि बसों के आवागमन से परिसर में कीचड़ भी हो गई है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड...