मेरठ, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को शनिवार से अस्थाई रूप से सोहराबगेट बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया गया। बाहरी रूटों पर गई सभी बसों को शाम चार बजे से सोहराब गेट अड्डे भेजा गया। रविवार को सोहराब गेट बस अड्डे से दिल्ली, गाजियाबाद, कौशांबी, बिजनौर, कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मुजफ्फरनगर की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा बागपत बाईपास, रोहटा बाईपास और कंकरखेड़ा बाईपास पर भी अस्थाई रूप से बस अड्डे बनाए गए हैं। बागपत बाईपास से बागपत की बसों का संचालन होगा, रोहटा बाईपास से बड़ौत की बसों का संचालन होगा। कंकरखेड़ा बाइपास से शामली और करनाल की बसों का संचालन होगा। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, कौशांबी जाने वाली बसों को वाया किठौर- हापुड़-पिलखवा से संचालित किया जाएगा। मुजफ्फरनग...