मेरठ, जुलाई 19 -- सोहराबगेट बस अड्डे पर बसों की संख्या बढ़ने से लोगों को जाम के झाम से परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी दोपहर से लेकर शाम तक बस अड्डे के सामने लंबा जाम लगा रहा है। जाम में बसों के साथ ही ई-रिक्शा भी फंसे रहे। लोगों को यहां से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कांवड़ यात्रा के चलते प्रशासन ने दिल्ली रोड स्थित भैसाली बस अड्डे को अस्थायी रूप से सोहराबगेट बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया है। इसके चलते यहां पर बसों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुंच गई है। अड्डा परिसर में जगह कम होने के चलते बसों का संचालन सड़क से ही किया जा रहा है जो जाम का बड़ा कारण बन रहा है। वहीं कांवड़ के चलते प्रशासन ने कट बंद कर दिए हैं। लोगों को लंबी दूरी तय करके गांधी आश्रम चौराहा से ही घूमकर आना पड़ रहा है और कुछ बस अड्डे के सामने से घूम रहे हैं। इसक...