कटिहार, सितम्बर 29 -- सालमारी, एक संवाददाता। पिंढाल पंचायत अन्तर्गत सोहरागाछी गांव में शनिवार की रात अचानक आग लगने से जहरूल, सरवर, परवेज, सलमान, मंजुर, सहित छह परिवारों का घर जल गया। अगलगी में घर में रखा अनाज, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।आग की लपट इतनी तेज थी कि काबू पाए जाने तक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पंचायत प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को देते हुए पीड़ितों को राहत सामग्री यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही आपदा विभाग से सहयोग राशि देने की मांग की। अगलगी के पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...