पाकुड़, जनवरी 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - 2026 के कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन रविवार को सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत जिला पाकुड़ के आदिवासी हॉस्टल परिसर के सभी आम लोगों एवं चालकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - 2026 के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। बताया गया कि मेले में आने के क्रम में सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, यात्रा करने के दौरान अपने वाहन के बाई तरफ उतारने एवं चढ़ाना सुनिश्चित करने, सभी चालाक किसी भी परिस्थिति मे मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन का परिचालन ना करने, चालक ड्राइविंग लाइसेंस बना कर ही वाहन का परिचालन करें। नाबालिग को किसी भी परिस्थिति मे कोई भी वाहन को परिचालन करने न दे। इसकी निगरानी हमेशा रखें। ओवर स्पीडिंग एवं ...