छपरा, नवम्बर 12 -- छपरा, एक संवाददाता। मध्यमा परीक्षा का फार्म वितरण सोहम संस्कृत उच्च विद्यालय छपरा से होगा। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पूरे बिहार के प्रमुख जिला मुख्यालयों में मध्यमा परीक्षा आईसीआर फार्म वितरण का केंद्र बनाया है। इसमें सारण जिले के सोहम संस्कृत उच्च विद्यालय छपरा को नोडल विद्यालय के रूप में बनाया गया है। सारण जिला के आठ संस्कृत उच्च विद्यालयों एवं अन्य प्रस्तावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सोहम संस्कृत विद्यालय में चालान फॉर्म भरकर परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं । विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...