बिजनौर, सितम्बर 12 -- आरजेपी के छात्र सोहम कुमार ने मंडल स्तरीय कला उत्सव के शास्त्रीय संगीत (एकल गायन) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक उदयन वीरा एवं प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल व समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज के छात्र सोहम कुमार ने मंडल स्तरीय कला उत्सव के शास्त्रीय संगीत (एकल गायन) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद में आयोजित कला उत्सव में मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपदों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें हमारे विद्यालय के छात्र ने शास्त्रीय संगीत एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने का कार्य किया है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ, जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, डीओसी स्काउट...