अमरोहा, अक्टूबर 10 -- गजरौला,(अमरोहा) संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर सोहन पापड़ी बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। बिना लाइसेंस के चलाई जा रही फैक्ट्री से 14 कुंतल सोहन पापड़ी जब्त की है, जिसकी एक लाख पांच हजार रुपये बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को गजरौला के जलाल नगर मोहल्ले में बिना लाइसेंस संचालित सोहन पापड़ी की फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम के अनुसार यहां खाद्य सुरक्षा मानकों एवं नियमों का उल्लंघन कर सोहन पापड़ी बनाई जा रही थी। फैक्ट्री में काजू और पिस्ता की जगह रंगीन मूंगफली का इस्तेमाल हो रहा था। मौके से सोहन पापड़ी, रिफाइंड, मैदा समेत चार नमूने जांच के लिए भेजे हैं। टीम द्वारा की गई छापेमारी से शहर के कई मिष्ठान की दुकानें बंद हो ...