गुड़गांव, सितम्बर 13 -- सोहना। स्थानीय अनाज मंडी में बाजरे की आवक शुरू हो गई है, जिसके मद्देनजर मार्केट कमेटी प्रशासन ने खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडी परिसर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसके लिए गेटों पर लोहे की चेन लगा दी गई है। किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए टोकन काटने के लिए एक कंप्यूटर केंद्र भी स्थापित किया गया है। मार्केट कमेटी ने बाजरे की खरीद व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए कंप्यूटर केंद्र वाला गेट खोला गया है, ताकि किसान अपनी फसल लेकर अंदर आने से पहले टोकन कटवा सकें। मंडी प्रशासन ने किसानों पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है। गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किय...