गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दुरुस्त करवाएगा। मंगलवार दोपहर को इस सिलसिले में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने एनएचएआई अध्यक्ष से बात की है। जीएमडीए की तरफ से टेंडर से जुड़े दस्तावेज को एनएचएआई के सुपुर्द किया जाएगा। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर राजीव चौक से लेकर शीशपाल विहार तक करीब 25 साल पहले सीवर लाइन डाली गई थी। मौजूदा समय में यह सीवर लाइन बदहाल अवस्था में है। पिछले दो साल में सेक्टर-47 स्थित रहेजा मॉल के सामने सोमवार शाम को पांचवीं बार यह सीवर लाइन धंस गई। इसकी वजह से करीब चार मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत यह रही कि इसकी वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मामला सामने आने के बाद जीएमडीए के मुख्...