गुड़गांव, जुलाई 9 -- सोहना। सोहना से सिलानी जाने वाले परमिट लाइन मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई है। मानसून की शुरुआत में ही इस महत्वपूर्ण सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन लहराते और रेंगते हुए चल रहे हैं। रात के अंधेरे में इन गड्ढों के कारण जानलेवा हादसा होने की पूरी-पूरी आशंका बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग और वाहन चालक चिंतित हैं। भोंडसी मोड़ से गढ़ी बाजीदपुर और अभयपुर चौक से हरचंदपुर के बीच का मार्ग सबसे अधिक प्रभावित है। यहां गड्ढों के कारण वाहन उछलते और रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। बाइक और स्कूटी चालक गड्ढों से बचने के दौरान अक्सर लहराते हुए चलते हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है। वहीं, चार पहिया और भारी वाहन तो 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से चलने को मजबूर हैं। पिछले दिनों हुई बरसात ने इन गड्ढों को और भी गहर...