गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना रोड पर शुक्रवार दोपहर को एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते चालक कार से बाहर निकल गया और सुरक्षित बच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना तब हुई जब एक टोयोटा ग्लैंजा कार सुभाष चौक से बादशाहपुर की ओर जा रही थी। अचानक कार के इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया। चालक ने खतरे को भांपते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकल आया। उसके बाहर निकलते ही कार ने आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में लपटें उठने लगीं। इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सेक्टर-29 से दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने और बुझाने...