गुड़गांव, नवम्बर 26 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड में सरकारी राशन वितरण की व्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही है। खाद्या आपूर्ति विभाग द्वारा खंड में बनाए गए 52 डिपो केंद्रों के 96 वितरण प्वाइंट पर हर माह साढ़े 21 हजार कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जाता है। हालांकि, इन 52 डिपोधारकों में से केवल 26 स्थाई डिपोधारक ही मुख्य रूप से वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस बीच, पिछले तीन वर्षों में 16 डिपो संचालकों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं, और 10 अन्य डिपोधारकों पर लाइसेंस रद्द करने की तलवार लटक रही है। उन्हें एक या दो बार और शिकायत मिलने पर निष्कासित किया जा सकता है। इस माह शहर के वार्ड नंबर 6 के एक डिपोधारक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। एक डिपोधारक पर कई प्वाइंट का बोझ खंड प्रभारी खाद्य आपूर्ति विभाग सोहना के गजेन्द्र सिंह यादव...