गुड़गांव, अगस्त 26 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर में लगी स्ट्रीट लाइटें अब लोगों के लिए खतरा बन गई हैं। नगर परिषद की लापरवाही के कारण, शहर के लगभग 60 फीसदी पोल्स के कनेक्शन पॉइंट पर ढक्कन नहीं लगे हैं, जिससे नंगी बिजली की तारें राहगीरों और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। सोमवार को वार्ड 6, हरिनगर में ऐसी ही एक खुली तार से करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक शादीराम ने बताया कि वह शाम को अपनी भैंसों को चारा खिलाकर वापस आ रहे थे। तभी शमशान घाट के पास एक स्ट्रीट लाइट पोल से निकली नंगी तार के संपर्क में आने से उनकी भैंस को जोरदार करंट लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना शहर में फैली अव्यवस्था का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। खुले तारों का हो रहा है दुरुपयोग स्ट्रीट लाइट के खुले कनेक्शन पॉइंट का दुरुपयोग भी हो रहा है। र...